- वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान
- नए सदस्यों का अभिनंदन
- सजी काव्य और संगीत की महफिल
जयपुर, 3 अगस्त। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के जयपुर चैप्टर की ओर से आज अपनी वार्षिकी “रेनबो” का विमोचन किया गया। यूथ क्लब में आयोजित जनसंपर्क वर्ष वंदन एवं वार्षिकी विमोचन समारोह में वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान एवं नए सदस्यों का स्वागत किया गया।



पीआरएसआई जयपुर चैप्टर की वार्षिकी के विमोचन के दौरान संगठन के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र पारीक, उपाध्यक्ष श्रीमती कविता जोशी, सचिव श्री मनीष हूजा एवं सह सचिव सोमेंद्र हर्ष के साथ श्री कल्याण सिंह कोठारी, श्रीमती प्रेरणा, श्रीमती अलका सक्सेना, श्री रतन जी, श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी, श्री रतन सिंह शेखावत एवं श्री लोकेश शर्मा मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अमृत वय वंदन के तहत 75 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके सदस्यों का सम्मान किया गया। वहीं, उड़ान के तहत संगठन में शामिल नए सदस्यों का अभिनंदन किया गया। इसी दौरान जीयो हजारों साल के तहत पिछले कुछ समय में अपना जन्मदिन मनाने वाले सदस्यों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। संवाद के तहत सदस्यों ने अपने मनोभाव कविता, कहानी, चुटकुला, एवं संस्मरण के रूप में अभिव्यक्त किये। वहीं , राग मल्हार के तहत गीतों की महफिल सजाई गई तथा सदस्यों ने सहभोज का आनंद लिया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष वीरेंद्र पारीक ने संगठन के उद्देश्यों और क्रियाकलापों के साथ उपलब्धियों का ब्योरा दिया। वहीं, उपाध्यक्ष श्रीमती कविता जोशी ने प्रतिबिम्ब वर्ष पर्यंत चलाई गई गतिविधियों एवं उनके परिणामों से सदस्यों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की प्रोफेसर ऋचा यादव को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। साथ ही, मीडियाकर्मियों का भी विशेष सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में श्री कन्हैयालाल भ्रमर एवं श्री आत्माराम सिंघल , चंद्रशेखर पारीक वीरेंद्र पारीक एवं कविता जोशी ने रचनाओं का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन श्री चंद्रशेखर पारीक ने और जयपुर चैप्टर की उपाध्यक्ष श्रीमती कविता जोशी ने जयपुर सरस डेयरी और हाउसिंग बोर्ड और उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Add Comment